Ad

Sunday 10 April 2016

ऑनलाइन बढाएं आमदनी

आप भले ही आज 15 हजार से 20 हजार रुपए कमा रहे हों, लेकिन चाहें तो अपनी आय में आसानी से इजाफा कर सकते हैं। आप अपने किसी हुनर के बूते अपनी वर्तमान आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं। इसमें ऑनलाइन टूल्स आपकी मदद कर सकते हैं।

यूट्यूब : आप भी अक्सर विडियो देखने के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल करते होंगे। अगर चाहें तो आप इसी यूट्यूब से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब पर एक चैनल बनाना होगा। आपकी कमाई का आधार वह विडियो होगा जिसे अधिक लोगों ने देखा। यूट्यूब आपके विडियो पर करीब 15 दिन तक नजर रखेगा। इसमें देखा जाएगा कि इन दिनों कितने लोगों ने इस विडियो को देखा। उसके बाद आप अगले स्तर पर पहुंचते हैं और आपकी रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली जाती है। अगर ऐसा नहीं होता तो भी कोई बात नहीं, आप फिर 2 महीने बाद दोबारा से अपनी रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। एक बार रिक्वेस्ट स्वीकार कर लेने के बाद आप अधिक से अधिक विडियो यहां अपलोड करें। आपको यूट्यूब को विज्ञापन के लिए इजाजत भी देनी होगी। इसके लिए आपको चैनल के डैशबोर्ड पर जाना होगा। आप यह प्रक्रिया अपनाएं-

विडियो अपलोड करने के बाद मोनिटाइज करने के पहले विडियो मैनेजर पर जाएं। वहां ओके करें।
इसके बाद ‘मोनिटाइज विद एड’ बॉक्स ओके करें।
इसके बाद आपका काम खत्म और कमाई शुरू।
ऑनलाइन ट्यूशन : इन दिनों ऐसी कई वेबसाइट हैं जो अलग-अलग विषयों पर पेड ई-ट्यूटर की सुविधा देती है। इनमें www.tutorvista.com , www.2tion.net आदि साइट्स हैं। यूजर्स को इन पर रजिस्ट्रेशन करना होता है। इसके बाद कुछ ही घंटे पढ़ा कर वह अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। आपके पास इंटरनेट कनेक्शन के साथ-साथ वेबकैम जैसी सुविधा भी जरुर होनी चाहिए।
फेसबुक : आप सभी के फेसबुक अकाउंट हैं। फिलहाल आप इसे चैट व नए-नए दोस्त बनाने, पिक्चर्स, विडियो शेयर करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। सोचिए अगर यही नियमित आय देने लगे तो आपका दोस्तों संग टाइमपास भी होगा और कमाई भी। आपने देखा होगा कि बहुत से सिलेब्रिटीज या किसी बिजनेस प्रमोटर के फेसबुक पेज होते हैं। इन फेसबुक पेजों को लाइक करते ही आप उसके सदस्य बन जाते हैं। अब जो भी उस पेज पर पोस्ट किया जाता है, वह सीधे आपकी वॉल पर दिखने लगता है। आप भी अपने मनपसंद किसी विषय पर एक फेसबुक पेज बना सकते हैं। याद रहे, आपको रोज उसमें अच्छा कंटेंट पोस्ट करना है। साथ ही आपको अपने दोस्तों सहित अन्य लोगों को इस पेज का इन्वाइट भी भेजना है। जैसे-जैसे आपके पेज की लोकप्रियता बढती जाएगी उसके लाइक में भी इजाफा होता जाएगा। एक बार लिखे करने वालों की संख्या 6000 से 7000 पहुंच जाती है तो अच्छी कीमत पर उसे बेच सकते हैं।

ब्लॉगर : ब्लॉगर गूगल का एक प्लेटफ़ॉर्म है जहां आप कुछ नया लिखकर कमाई कर सकते हैं।ब्लॉग बन जाने के बाद उसमें खूबसूरत थीम, कलर व लोगो से सजाएं। हर दिन अपने विचार या कोई लेख पोस्ट करने की आदत बनाएं। पैसा कमाने के लिए आपको एडसेंस अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के बाद गूगल आपको विज्ञापन देगा। गूगल को जितनी कमाई उन विज्ञापनों से होगी वह अपने नियम अनुसार कुछ रकम आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा। ब्लॉग छह माह पुराना होने के बाद आपको गूगल एडसेंस में आवेदन करना चाहिए। इसके बाद गूगल आपके ब्लॉग का रिव्यू करता है। उसके बाद 4-5 दिन के अन्दर आपको इसकी स्वीकृति मिल जाती है।
फोटो बेचकर भी कमाई : अनेक वेबसाइट्स हैं जिन पर आप फोटो बेच सकते हैं। कुछ प्रमुख साइट्स हैं- www.shutterstock.com , www.shutterpoint.com , www.istockphoto.com आदि। इन साइट्स में साइट सदस्यों को फोटोज को साइट पर सबमिट करना पड़ता है।

डोमेन नेम : आप विभिन्न विषयों के कुछ अच्छे नाम सोचकर उनके डोमेन अपने नाम रजिस्टर्ड करा सकते हैं।जरुरत पड़ने पर आप उन्हें अच्छी कीमत पर किसी को बेच सकते हैं। ऐसे कुछ डोमेन नाम की अच्छी मांग रहती है जो अलग हो और भविष्य में कोई ब्रांड बन सके। आपको करना बस इतना है कि आज उन्हें सस्ती कीमत पर अपने नाम कर लेना है और समय आने पर उन्हें बेच देना है।

1 टिप्पणियाँ:

Hello,
It's Partner Manager, from InstaForex. InstaFortex would like to offer you an attractive partnership proposal, with very exciting commission offers; along with free banner advertisements in the website. And that too with no investment!
We believe, you will be much benefited, with this offer. We are eager to hear from you soon.

Post a Comment